छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर में विभिन्न रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर बीजाुपर में रिक्त पदों  पैरा लीगल कार्मिक /वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद, सुरक्षा गार्ड /नाईट गार्ड 03 पद एवं बहुउददेशीय कर्मचारी /रसोईया 01 पद सेवा प्रदाताओं की पदपूर्ति किये जाने पद अनुसार योग्याधारी से 19 दिसम्बर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक पता कार्यालय कलेक्टर , जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बीजापुर पिन कोड-494444 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बीजापुर के सूचना पटल व जिले की वेबसाईट 

www.bijapur.gov.in पर देखी जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *