- कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर की तारीफ
- श्री हिरामन साहू शासन की विभिन्न योजनाओं से हो रहे लाभान्वित
- जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी बहुत उपयोगी – श्री खोरबाहरा राम
- शासन ने एक वर्ष में गरीब, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लिए योजनाओं के माध्यम से किया सराहनीय कार्य – श्री संतराम मंडावी
राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से कलेक्टोरेट में केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले के विकास कार्यों, नवाचार तथा अभियानों को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन की विभिन्न लोकहितैषी योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य के जीवन में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। सरकार नागरिकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों द्वारा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गरीबों के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित है। योजनाओं से किसान, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पटपर निवासी श्री हिरामन दास साहू ने कहा कि वे किसी कार्य से कलेक्टोरेट आए हैं। कलेक्टोरेट में लगी फोटो प्रदर्शनी देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि इनमें से कई सारी योजनाओं का लाभ उनके घर में मिल रहा है। श्री साहू ने बताया कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना से प्रति माह एक हजार रूपए मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिला है, अभी घर बन रहा है। घर में जल जीवन मिशन के तहत घर में नल से पानी आ जाता है। जिससे मेरी पत्नी को दूसरे जगह से पानी लाने की जरूरत नहीं पड़ती है। खाद्यान्न सहायता योजना के तहत उन्हें नि:शुल्क चावल भी मिल रहा है। इसी तरह कलेक्टोरेट पहुंचे डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सांगिनकछान निवासी श्री खोरबाहरा राम और ग्राम ठाकुरटोला निवासी श्री संतराम मंडावी ने कहा कि शासन की योजनाओं को देखने का अच्छा अवसर मिला है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यहां से प्राप्त जनमन पत्रिका बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा धान बोनस, 3100 रूपए में धान खरीदी, बुजुर्ग के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन के तहत घर में नल कनेक्शन जैसी कई सारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि शासन ने एक वर्ष में गरीब, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लिए योजनाओं के माध्यम से बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है।