रायपुर, दिसंबर 2024/sns/ केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर के प्राचार्य श्री भगवान सिंह अहीरे ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कार्यक्रम में 62 वर्षों का इतिहास को दर्शाया गया है, जो ज्ञानवर्धक है। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से केन्द्रीय विद्यालय का गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव” का गायन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर का स्थापना दिवस विगत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री भगवान सिंह अहीरे थे। स्थापना दिवस के अवसर पर माध्यमिक विभाग के कक्षा 6-7 वीं, कक्षा 8 वीं तथा कक्षा 9 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। प्राचार्य श्री अहीरे ने कहा केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन से पढ़े अनेक छात्र आज देश और समाज में नाम रोशन कर रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर में 62 वां केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस गत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षिका श्रीमती श्वेता देवांगन ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के बारे में प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती कीर्ति डबास ने एवं कक्षा 9 वीं की छात्रा मोनाक्षी ने सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बिंदु पी. नायर ने कक्षा 3 से 5 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित पहेली का आयोजन करवाया। साथ ही शिवाजी सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन और रमन सदन के विद्यार्थियों ने मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं । छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण में केन्द्रीय विद्यालय संगठन से मिली शिक्षा और इसके दूरगामी प्रभावों को साझा किया ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक श्री संजय कुमार साहा, स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री एभलिन तिर्की, श्रीमती बबली वर्मा, श्री एस के साहू, सुश्री आरती, श्रीमती श्रुति तथा श्री दीपक कुमार चंद्राकर का विशेष योगदान रहा । अनुशासन बनाए रखने में श्री एस टी शिवा कुमार, श्री रूपेश महोबे तथा श्री मंजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अपर्पितकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।