छत्तीसगढ़

सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारंभ

19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह में विशेष अभियान स्वरूप लोगों की समस्या का होगा निराकरण

अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार श्री वी श्रीनिवास द्वारा गत दिवस गुरुवार को नई दिल्ली में शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने समस्त विभागों को शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अभियान स्वरूप आम नागरिकों और हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा लाभान्वित किया जाना है। इसी क्रम में जिले के सभी विकासखण्डों और ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह के दौरान सफाई श्रमदान, अटल चौक की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों तक शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जनसामान्य के समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *