निर्वाचन प्रचार-प्रसार सामग्री के मानक दर निर्धारण हेतु 26 दिसम्बर को होगी बैठक
जगदलपुर दिसंबर 2024/sns/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के तहत नगर पालिक निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा सभा, रैली एवं प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का समीक्षा नियमानुसार अधिकृत अभिकर्ताओं द्वारा किया जाना है। अभ्यथियों द्वारा जो व्यय लेखा समय-समय पर नियमानुसार प्रति तीन दिवस के अंतराल में निरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त व्यय लेखा का मिलान निगरानी करने वाले अधिकारी के प्रतिवेदन से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निर्वाचन प्रेक्षक भी निर्वाचन व्यय की समय-समय पर समीक्षा करेंगे तथा अभ्यर्थियों एवं उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में भी समीक्षा की जाएगी।
अतएव विभिन्न सामग्रियों की मूल्य सूची अनुसार व्यय की जानकारी मानक दर में उल्लेखित दर अनुसार एकरूपता होना आवश्यक है। इसलिए मानक दर निर्धारण के संबंध में 26 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे जिला कार्यालय जगदलपुर के आस्था हॉल में बैठक आयोजित किया गया है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।