छत्तीसगढ़

राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर किसान सम्मेलन सह किसान मेला आज


राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर कृषि विभाग द्वारा जिले के विकासखंड मुख्यालयों में 21 दिसम्बर 2024 को एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत नया कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में सुबह 10 बजे से किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन होगा। इसी तरह विकासखंड स्तर पर सामुदायिक भवन जनपद पंचायत छुरिया, कृषि उपज मंडी डोंगरगढ़ एवं कृषि उपज मंडी डोंगरगांव के प्रांगण में एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कृषि किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही समवर्गी पशुधन विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, बैंकर्स, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं वैज्ञानिकों के तकनीकी व्याख्यान आयोजित किये जाऐगे। स्टॉल व प्रदर्शनी के माध्यम से कृषकों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कृषकों एवं नागरिकों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *