छत्तीसगढ़

सुशासन के एक वर्ष आवासीय विद्यालय छिंदावाड़ा एवं गढ़िया में खेलकूद, वाद-विवाद और क्वीज स्पर्धा आयोजित



जगदलपुर दिसंबर 2024/
sns/छत्तीसगढ़ शासन  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राज्य सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय छिंदावाड़ा एवं गढ़िया में खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज स्पर्धा सहित जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसी गतिविधियां अकादमिक पाठ्यक्रम के साथ वर्तमान परिवेश में एक आदर्श व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक कौशल, बौद्धिक कौशल, नैतिक मूल्यों एवं नेतृत्व क्षमताओं का विकास है। इसी तारतम्य में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने हेतु छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त आश्रम-छात्रावास, प्रयास आवासीय विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में खेलकूद वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज स्पर्धा और जनजातीय वीरों पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित उनके पालक भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *