छत्तीसगढ़

सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

विष्णु की पाती पाकर किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

सुशासन सप्ताह के तहत कृषक परिचर्चा संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनअम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय और विकासखण्ड मुख्यालयों में विकासखण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन, कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषकों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश “विष्णु की पाती” का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री का संदेश पाकर कृषकों में उत्साह की लहर रही।
सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर शामिल हुए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे, श्री ललन प्रताप सिंह, श्रीमती फूलेश्वरी सिंह, श्री विकास पाण्डेय, श्री श्रीधर केसरी, श्री नितिन शर्मा, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
सम्मेलन में पशुधन विकास विभाग के द्वारा गौ पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री तोमर सहित अतिथियों ने गौ पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री तोमर ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटीयां पूरी हो रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार धान खरीदी की जा रही है जिसका भुगतान भी 72 घंटो के भीतर सुनिश्चित किया जा रहा है। किसानों से वादे के अनुरूप समर्थन मूल्य पर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल अनुसार धान खरीदी की जा रही है। जिले में सहकारी बैंकों और माइक्रो एटीएम केन्द्रों से किसानों को आसानी से पैसे निकालने की सुविधा मिल रही है। किसानों के लिए धान उपार्जन केन्द्रों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कसावट के साथ समिति केंद्रों की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज किसानों तक सुविधाएं सहजता से पहुंच रही है और ये सब प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में संभव हो पाया है।
श्री आलोक दुबे ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में प्रशासन अब गांव-गांव पहुंच कर योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। इसी तरह कार्यक्रम में शामिल श्री ललन प्रताप सिंह एवं श्रीमती फूलेश्वरी सिंह ने भी कृषकों के शुभकामनाएं देते हुए शासन द्वारा कृषकों के हित में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।

किसानों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा जिले के किसानों को विशेष प्रयास करते हुए उन्नत खेती-किसानी के लिए फसल चक्र अपनाने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिले में उन्नत कृषि कार्य करने वाले 10 कृषकों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं पांच-पांच किसानों को रुपे एटीएम कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इसी कड़ी में सुशासन सप्ताह के तहत कृषक परिचर्चा संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *