छत्तीसगढ़

जिले में स्वीकृत शतप्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करें – कलेक्टर

मुंगेली दिसम्बर 2024/sns/कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, एसडीओ, इंजीनियरों, तकनीकी सहायकों और आवास मित्रों की बैठक लेकर जिले में स्वीकृत शतप्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जिले के लिए 15 हजार 336 नए आवास स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 07 हजार आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। उन्होंने शेष आवासों के निर्माण कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने समस्त आवास मित्रों को ऑनलाइन फ्रॉड से हितग्राहियों को बचाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने हितग्राहीवार आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड में जाकर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई एवं समस्त जनपदों के जनपद पंचायत सीईओ और योजना के अन्य अमले उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *