स्वच्छता व खेलकूद गतिविधि का हुआ आयोजन
मुंगेली दिसम्बर 2024/sns/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री राहुल देव मार्गदर्शन में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर को नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत स्वच्छता एवं खेलकुद गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर ने स्वच्छता दीदीयों और सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र और टिफिन डिब्बा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह सहित वार्ड के पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।