कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला अग्निशमन बचाव दल द्वारा जिला चिकित्सालय कबीरधाम में आग से बचाव और आपदा प्रबंधन पर अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में चिकित्सालय के स्टाफ, छात्रों और नागरिकों को आग से बचने और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएमओ जितेंद्र वर्मा, रक्तकोष प्रभारी डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. हर्षित टुवानी, डॉ. राघवेंद्र माथुर, डॉ. पूजा राज, रेडक्रॉस समन्वयक बालाराम साहू, के.आर. चंद्राकर, के. वासनिक, माया दुबे, स्मिता सीपी, जितेंद्र साहू, विवेक खाखा, मनीष कुमार गार्ड सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
*प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु*
आग के प्रकार और उन्हें बुझाने की विधियां: विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के लिए एबीसी, सीओ₂, फोम, जल-सोडा अग्निशामक यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी गई।आपातकालीन स्थिति में बचाव प्रबंधन में आग लगने की स्थिति में एसएनसीयू, आईसीयू में नवजात शिशुओं और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
यहां पर हाइड्रेंट, हाजरील, डिलीवरी नली बॉक्स, शॉर्ट ब्रांच जैसे उपकरणों के उपयोग को प्रदर्शनों के माध्यम से समझाया गया। गैस सिलेंडर में आग से बचाव में जानकारी दी गई। गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षित बचाव के उपाय बताए गए।
प्रशिक्षण दल का नेतृत्व प्रभारी श्री के.के. श्रीवास्तव ने किया। टीम में शशि कपूर झारिया (लांस नायक), सुरेंद्र कुमार धुर्वे, घनश्याम शर्मा, गजेंद्र धुर्वे, नंदकुमार और रामजी ठाकुर शामिल रहे। इन सभी ने अभ्यास (मॉक ड्रिल) के माध्यम से आग बुझाने और आपात स्थिति में आवश्यक कार्रवाई के व्यावहारिक तरीके सिखाए।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय स्टाफ और नागरिकों को आग से बचाव के आधुनिक उपायों और उपकरणों के सही उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया।