छत्तीसगढ़

विकास खंडों में आयोजित किया गया किसान सम्मेलन

– मुख्यमंत्री की पाती पाकर गदगद हुए किसानगण

– सुशासन का 1 साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

– सुशासन सप्ताह के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

    मोहला दिसंबर 2024/sns/ सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विकासखंडों और धान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। विकासखंड मोहला मोहला, अंबागढ़ चौकी एवं मानपुर में कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग की 1 वर्ष की उपलब्धियां को बताया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषक उन्नति योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों को शाल श्रीफल  भेंटकर सम्मानित किया गया। किसान श्री मनोहर लाल ग्राम माधोपुर, श्री चैत राम तराम ग्राम झरन एश्री ओमप्रकाश ग्राम बंजारी, श्री सर्वोत्तम ग्राम कुंवारदल्ली एवं श्री रामलाल ग्राम रेंगाकठेरा को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश विष्णु की पाती का वाचन अतिथियों द्वारा किया गया।  विष्णु की पाती का वितरण कृषकों को किया गया। ग्राम रेंगाकठेरा के कृषक श्री रामलाल ने विष्णु की पाती मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विष्णु देव साय की सरकार किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में यह पहला अवसर है जब  मुख्यमंत्री की पाती के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने मन में आई खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की पाती पाकर उत्साह महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे कृषकों का मान बढ़ेगा।
    इसी प्रकार ग्राम माधोपुर के कृषक श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की पाती मिलने पर किसानों के पसीने और मेहनत का समान होना महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कि किसानों के मेहनत को शासन द्वारा नवाजा जा रहा है। कार्यक्रम में श्री चैत रामकोमरे जनपद सदस्य,  उप संचालक कृषि श्री जे एल मंडावी, श्री रतनलाल ताराम सरपंच,  गुलाब कोठारी, श्री योगेंद्र सिंह, श्री होरीलाल साहू, ग्राम पटेल, श्री सी आर ठाकुर सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *