आगामी 28 दिसंबर को होने वाले पंचायत निर्वाचन के तहत आरक्षण की कार्यवाही सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने दिए गए निर्देश
अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में मंगलवार को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जारी धान खरीदी की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने धान खरीदी में प्रगति, खरीदी केंद्रों में किसानों हेतु समुचित व्यवस्था। इसके साथ ही टीओ जारी होने और केन्द्रों में धान उठाव की जानकारी ली गई। उन्होंने नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के द्वारा निगरानी हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर सतत निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक अटल चौक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अटल चौक में मरम्मत व रंगरोगन के कार्य पूर्ति की जांच कर ली जाए। इस दौरान बताया गया कि 27 दिसम्बर को सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए जाने है। जिस हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने समस्त तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आगामी 28 दिसंबर को पंचायत निर्वाचन के तहत विभिन्न पदों हेतु आरक्षण के लिये कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर श्री भोसकर ने उक्त कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर द्वारा समयसीमा में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही 0-6 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति, मिड डे मिल, आश्रम-छात्रावासों में व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, अपर कलेक्टर श्री राम सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त श्री डीएन कश्यप सहित समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।