अम्बिकापुर दिसंबर 2024/sns/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से एक ओर जहां ग्रामीण पंजीकृत परिवारों को 100 दिवस का रोजगार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार पूरा करने वाले परिवार के एक व्यस्क सदस्य को प्रोजेक्ट उन्नति से विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आरसेटी अंबिकापुर के माध्यम से मिलने वाले इस प्रशिक्षण में मुख्यतः कृषि उद्यमी, टेलरिंग, कॉस्टयूम ज्वेलरी, फास्ट फूड मेकिंग, गाय पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन, मोबाईल रिपेयरिंग, ड्राईविंग, फेब्रिकेशन, आदि का प्रशिक्षण निःशुल्क आवासीय दिया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में उन्हें प्रतिदिन मनरेगा में प्रचलित मजदूरी दर के अनुसार भुगतान भी प्राप्त हो रहा है। प्रशिक्षण अवधि ट्रेड के अनुसार 10 से 45 दिवस निर्धारित है।
प्रोजेक्ट उन्नति का मुख्य उद्देश्य मनरेगा श्रमिकों का कौशल विकास कर उन्हें आगे बढ़ा कर उनकी आजीविका में सुधार करना है। जिले में इसके अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसमें अम्बिकापुर जनपद पंचायत अंतर्गत कृषि उद्यमी, डेयरी फार्मिंग, टेलरिंग, फास्ट फूड के 116 हितग्राहियों को तथा उदयपुर के 62 हितग्राहियों को फास्ट फुड, मशरूम उत्पादन, लुण्ड्रा के 24 हितग्राहियों को मशरूम उत्पादन में तथा लखनपुर के 25 हितग्राहियों को एवं बतौली के 03 हितग्राहियों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण दिये गये है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 से अब तक कुल 230 लोगों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत जिले में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात कई हितग्राही फास्ट फूड, डेयरी एवं मशरूम उत्पादन का कार्य कुशलता पूर्वक कर लाभ अर्जित कर रहे हैं।