– जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं, महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही ना हो, सुनिश्चित करें
– कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
मोहला दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने लंबित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जवाबदेही तय की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में समय सीमा, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन चौपाल, सामान्य प्रशासन विभाग, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें।
कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत योजना अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण कार्य की जानकारी लेकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए है। जिन हितग्राहियों के द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे संपर्क कर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा गंभीरता के साथ योजना का क्रियान्वयन हो यह सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में अपात्र हितग्राही का चयन न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधि की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दी है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित किए जाने वाली जानकारी समय पर अपडेट करने कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।