छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से 27 दिसम्बर को करेंगे सम्पत्ति कार्ड का वितरण, लाभार्थियों को करेंगे संबोधित- कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी



दुर्ग, दिसंबर 2024/sns/
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य के राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से सम्पत्ति कार्ड जारी करने के साथ-साथ गांव के घरों के मालिकों को अधिकारों का रिकार्ड प्रदान करने लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। योजना के तहत 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सम्पत्ति कार्ड वितरित कर लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा को नोडल अधिकारी और उपसंचालक पंचायत श्रीमती काव्या जैन व अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अजीत चौबे को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद दुर्ग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) श्री हरवंश सिंह मिरी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री रूपेश पाण्डेय को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जनपद पाटन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) श्री लवकेश ध्रुव को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाटन श्री जागेन्द्र साहू को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जनपद धमधा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) भिलाई-3 श्री महेश राजपूत व अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.) धमधा श्री सोनल डेविड को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, तहसीलदार धमधा श्री तारासिंह खरे, तहसीलदार अहिवारा श्री राधेश्याम वर्मा, तहसीलदार बोरी श्री रवि विश्वकर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद धमधा श्री किरण कौशिक को जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *