बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा निर्देश में जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में व्यापक व्यवस्था की गई है जिससे धान बेचने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या न हो। जिले के समस्त केन्द्रों में जिला स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है फिर भी धान विक्रय संबंधी किसी भी समस्या के लिए जिले के किसान टोल फ्री नंबर 18002333663 पर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।