बड़ांजी 01 में हल्बा समाज सामुदायिक भवन और लेण्ड्रा के ग्रामीणों हेतु 25 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृतजगदलपुर दिसंबर 2024/sns/प्रशासन गांव की ओर पहल के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड दरभा के ग्राम पंचायत-लेण्ड्रा के ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्रस्तुत आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर स्वीकृति प्रदान की एवं उपमुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित कार्यवाही कर स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा 08 दिसंबर को बस्तर जिले के प्रवास के दौरान विकासखण्ड लोहण्डीगुडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ांजी 01 में हल्बा समाज सामुदायिक भवन में महिला एवं पुरूष शौचालय निर्माण की घोषणा किया गया था तथा विकासखण्ड दरभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेण्ड्रा के 25 परिवारों के घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु जिला प्रशासन को आवेदन किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड दरभा के ग्राम पंचायत-लेण्ड्रा के 25 ग्रामीणों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई एवं उपमुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित कार्यवाही कर हल्बा समाज भवन की स्वीकृति प्रदान की गई।