छत्तीसगढ़

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने ज्ञानगुड़ी में नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का किया उत्साहवर्धन

मेहनत और लगन से पढ़ाई करने दी समझाइश

जगदलपुर दिसंबर 2024/sns/कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को धरमपुरा स्थित ज्ञानगुड़ी में नीट और जेईई प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग का जायजा लिया और यहां पर नीट एवं जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कमिश्नर ने कोचिंग कक्षाओं में इन बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई एवं अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है। अभी जो अवसर है उसका बेहतर उपयोग करें। वर्तमान में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसे मद्देनजर रखते हुए प्रवेश परीक्षा के पैटर्न पर श्रेष्ठतम तैयारी करें। उन्होंने इन बच्चों को आगामी प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं देते हुए अपने गांव, घर और क्षेत्र का नाम रौशन किए जाने की समझाइश दी।

     कमिश्नर ने ज्ञानगुड़ी में कोचिंग लेने वाले बच्चों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष सहित ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जरूरत के अनुरूप कम्प्यूटर की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। साथ हीं अध्यापन हेतु आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि इस ज्ञानगुड़ी में बस्तर जिले के साथ ही अन्य जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को नीट एवं जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए विभागीय शिक्षकों के माध्यम से कोचिंग प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान में 130 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। इस संस्थान से कई छात्र-छात्राएं सफल होकर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। इस मौके पर संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री संजीव श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी और अध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *