कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरपालिका और नगर पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत जिले की समस्त नगर पालिका और नगर पंचायतों के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौ ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू को सही तरीके से समझने और लागू करने में मदद करेगा, जिससे आगामी चुनावों में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। प्रशिक्षण में पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त और सुश्री हर्षलता वर्मा भी उपस्थित थीं।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री एमके गुप्ता और श्री प्रमोद शुक्ला ने रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची, चुनावी दस्तावेजों के सही संपादन, मतदान केंद्रों की स्थापना, और चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में भी अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। श्री गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से समझनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से निर्वाचन कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं के पालन को सुनिश्चित करने की अपील की। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसरों और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिससे आगामी नगरपालिका और नगर पंचायत आम चुनावों के लिए तैयारियां और चुनावी प्रक्रिया और भी अधिक सुसंगत और पारदर्शी हो सकेगी।