मुंगेली दिसंबर 2024/sns/ वर्ष 2024-25 अंतर्गत रबी फसलों चना, अलसी, गेहूं सिचिंत व असिचिंत एवं राई-सरसों के लिए बीमा हेतु अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कृषकों को बीमा के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करना होगा, इनमें चना के लिए 480 रूपए, अलसी के लिए 270 रूपए, गेहूं सिचिंत के लिए 450 रूपए, गेहूं असिचिंत के लिए 375 रूपए, राई-सरसों के लिए 330 रूपए प्रति हेक्टेयर की राशि जमा करना होगा। अधिसूचित फसल की बीमा के लिए अऋणी कृषकों को फसल बुआई या फसल बोने के आशय के प्रमाण पत्र के साथ स्व घोषणा पत्र, बी-1, पी-2, नवीनतम आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक छायाप्रति जमा करना होगा। किसान बैंक शाखा, सहकारी समिति, लोक सेवा केन्द्र और भारत सरकार के बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।