लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण करना सुनिष्चित करें – श्री ध्रुव
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारीसुकमा दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने किसानों से धान खरीदी और उपार्जन केंद्र से उठाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों के सतत निरीक्षण कर अवैध धान परिवहन और भण्डारण करने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर लंबित निर्माण कार्यों या अन्य प्रकार के भुगतान को शीघ्र पूर्ण करें। शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से पूर्व उनके पेंशन प्रकरणों का समुचित निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिले में स्थित सभी आवासीय विद्यालयों पोटाकेबीन, आश्रम-शाला, हॉस्टल आदि में विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा नोडल अधिकारियों को आश्रम शालाओं के नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और पीजी पोर्टल में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 2 अधिकारियों को कलेक्टर श्री ध्रुव ने शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।