डिप्टी सीएम ने सरगांव और विधायक श्री मोहले ने मुंगेली में किया भूमिपूजन
मुंगेली दिसंबर 2024/sns/ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर के निर्माण के लिए वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। इनमें मुंगेली जिला के नगर पालिका मुंगेली व लोरमी, नगर पंचायत सरंगाव, पथरिया, बरेला और जरहागांव शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने सुशासन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, देश के तीन बार के प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हम सब लोग सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। अटल जी एक महान नेता, कुशल राजनीतिज्ञ, कवि और साहित्यकार थे। उन्होंने देश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिया, जिसके माध्यम से हमारे देश के गांव-गांव पक्की सड़क से जुड़े हैं, हमारा देश कृषि प्रधान देश है। अटल जी ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की। उनके आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने नगर पंचायत सरगांव और मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में अटल परिसर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि आज ऐतिहासिक और गौरवशाली पल है। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में एक साथ अटल परिसर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बीते 01 साल में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के लिए 07 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। उन्होंने देश के प्रखर, राष्ट्रवादी नेता, साहित्यकार, पत्रकार और सबसे बड़े अटल इरादों के नेता एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया।
बिल्हा विधायक श्री कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देश में योगदान को याद किया और उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री वाजपेयी के नेतृत्व ने सुशासन के सिद्धांतों का उदाहरण प्रस्तुत किया, जो जवाबदेही, पारदर्शिता और समावेशी विकास पर केंद्रित था। विधायक श्री मोहले ने कहा कि आज अटल जी की 100वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते सभी दलों को साथ लेकर चले। उन्हीं के आशीर्वाद से आज हम सुशासन दिवस मना रहे हैं। अटलजी हमेशा अनुशासित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना, रेलवे जोन और बिलासपुर में हाईकोर्ट अटल जी की ही देन है। उनके शासन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कारगिल युद्ध में भारत की जीत सहित कई उल्लेखनीय कार्य हुए।
कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने और सुव्यवस्थित विकास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को रेखांकित करने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा आमलोगों को सुशासन मॉडल से परिचित कराने के लिए दिव्यांगजनों का सम्मान, कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र का वितरण, शहीदों के परिजनों, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के सम्मान के साथ ही गौ माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने अटल जी की कविता सुनाई और सभी के जीवन के लिए उसे सार्थक बताया।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को बहुत गौरवमयी ढंग से जिया। गॉव-गॉव को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू किया। अटल जी सौम्य स्वभाव व सरल व्यक्तित्व के धनी थे। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतूलाल सोनकर, उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक श्री गिरीश शुक्ला, श्री शैलेष पाठक, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।