छत्तीसगढ़

विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हुए खुश

सरकार के इस स्नेहपूर्ण पहल से सम्मान और अपनापन का हुआ अनुभवसुकमा दिसंबर 2024/sns/ विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी और उत्साह की लहर है, सरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से उन्हें अपनापन और सम्मान का अनुभव हो रहा है।
विष्णु की पाती का वितरण
जिले के कोंटा विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया जिसे पाकर लाभार्थियों में अपार खुशी देखी गई। ग्राम पंचायत एर्राबोर, इंजरम, दरभागुड़ा के हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे जैसे गरीब परिवारों की कठिनाइयों को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने की अनुमति दी है, जो हमारे परिवार के लिए एक अमूल्य तोहफा साबित होगा।
हितग्राहियों ने स्नेहपूर्ण पत्र के लिए दिया धन्यवाद
इस अवसर पर उपस्थित पीएम आवास हितग्राही ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह पत्र हमें एहसास कराता है कि सरकार गरीबों के सपना को साकार करने के प्रति पूरी तरह समर्पित है। इस योजना के तहत लोगों को न केवल पक्के घर मिल रहे हैं, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। इसी प्रकार एक अन्य लाभार्थी श्री मडियम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार ने उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उससे उनमें सुरक्षा और सम्मान का भाव पैदा हुआ है। विष्णु की पाती के माध्यम से प्रदेश के मुखिया ने हमसे संवाद कर हमारा मान बढ़ाया है। हमारी तरफ़ से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएँ।
हितग्राहियों को मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने पाती  में लिखा है, “जय जोहार! मुझे आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपका पक्का मकान शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। यह मेरा सौभाग्य है कि आपके इस सपने को साकार करने का माध्यम मैं बना हूं। आपके नए घर में खुशियां और समृद्धि बनी रहे, यही मेरी कामना है।” उन्होंने पत्र के अंत में लाभार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *