कोंटा और छिंदगढ़ में योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्नसुकमा, दिसंबर 2024/sns/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पंचायत कोंटा और छिंदगढ़ के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु रणनीतियां तैयार करने और स्थायी विकास के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया। श्रीमती नम्रता जैन ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए। बैठक में माओवाद पीड़ित एवं आत्मसमर्पित माओवादियों की आवास सर्वे रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की गई।उन्होंने शीघ्र लंबित दस्तावेजों को उपलब्ध कराके निराकृत करने के निर्देश दिए जिससे पात्र हितग्राही सही समय में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
जिला सीईओ श्रीमती जैन ने नियद नेल्लानार योजना के तहत आवास से संबंधित शेष दस्तावेजों को जमा करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम आवास निर्माण में कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। बैठक के दौरान अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने, अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और पूर्ण कार्यों में पूर्णता प्रमाण पत्र लगाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विष्णु की पाती और अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
बैठक में पीएम आवास के नोडल अधिकारी, सर्व पंचायत सचिव और आवास मित्र उपस्थित थे।