छत्तीसगढ़

वीर बाल दिवस का जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया के मार्गदर्शन में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बीजापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में जिले के चारों विकासखण्ड के कुल 92 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्ग अनुसार बच्चों को भारत के लिए मेरा सपना, मुझे क्या खुशी देता है, राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका, विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण, विषयों पर चित्रकला, निबंध, कविता, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुती, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में श्री प्रभाकर शर्मा प्राचार्य सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर एवं श्रीमती सरिता दुब्बा, प्राचार्य डाईट बीजापुर ने गुरू गोविंद सिंह दोनों बेटों के बलिदान एवं वीर बाल दिवस मनाने के संबंध में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उक्त प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। भाग लिये सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन श्री मनोज कावटी, नोडल अधिकारी एवं श्रीनिवास एट्ला, एपीसी सहायक नोडल अधिकारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एवं आये हुए विद्यार्थियों के सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *