छत्तीसगढ़

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिले में विकास कार्यो की ली समीक्षा बैठक

आकांक्षी जिला के रूप में चयनित होने पर बीजापुर में विकास की गति हुई तेज

शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है बेहतर कार्य -श्रीमती अनुप्रिया पटेल

बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिले में संचालित विकास कार्य तथा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर हो रहे क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में चयनित बीजापुर जिले एवं आकांक्षी ब्लॉक उसूर के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और आय के क्षेत्र में सुधार, बुनियादि ढांचे का विकास, कृषि, उद्योग, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं जिले के विकास के लिए बने समग्र योजना हेतु प्राप्त संसाधनों के तहत वित्तीय सहायता, तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण एवं निगरानी और मूल्यांकन जैसे विषयों पर समीक्षा करते हुए बीजापुर जिले के विकास संबंधी मूलभूत पहलुओं पर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने भारत सरकार के योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। गर्भवती माताओ के प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी करने, एनिमिया, सिकलीन, स्क्रीनिंग, टीबी के चिन्हाकिंत मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदाय करने, निक्षय वाहन की पहुंच मरीजो तक हो, शालात्यागी बच्चों को पुनः प्रवेश, उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन, कृषि आधारित फसलो के उत्पादन को बढ़ावा देने, कृषि उत्पादक संगठनो को सक्रिय करने, पशुपालकों के पशुओ का टीकाकरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों का समुचित संचालन सहित भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना, “वयो श्री योजना” की जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कर बुजुर्गों को 6-7 प्रकार के मिलने वाली डिवाइस प्रदाय कर बुजुर्गो के जीवन स्तर को और भी सुगम बनाने के निर्देश दिए।
वहीं जिले में विभागीय अमलो द्वारा की जा रही बेहतर क्रियान्वयन से डेल्टा रैकिंग में हो रहे सुधार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजापुर जैसे धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र में शासन के योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है जिससे बीजापुर जैसे पिछड़ा हुआ जिला अब विकास की ओर अग्रसर है।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए बताया कि लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से नागरिक सुविधाओं का विस्तार अब तेजी से हो रहा है। बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल सहित सभी प्रकार की बुनियादि सुविधाएं अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के नियद नेल्लानार योजना के तहत जमीनी स्तर पर शासन के योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। वहीं जिला स्तर पर किए जा रहे अभिनव पहल के तहत सेन्ट्रल लाईब्रेरी, गारमेंट, फैक्ट्री सहित स्कूल वेंडे वर्राट पंडूम, नियद नेल्लानार, के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में बस सुविधा का विकास सहित पहुंचविहीन क्षेत्रों में ट्रेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को राशन उपलब्ध कराने की योजना एवं सपूर्णता अभियान के तहत प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने सुरक्षा व्यवस्था एवं माओवाद घटनाओं में निरंतर कमी लाने सहित छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति एवं नक्सल ऑपरेशन की जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेशन नदंनवार सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *