बीजापुर दिसंबर 2024/sns/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रदेश की माता-बहने आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है प्रदेश के मुखिया ने महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें प्रदेश के 70 लाख से अधिक माता-बहने लाभान्वित हुई। इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ बीजापुर जिले के सुदूर अंचलो के महतारी सुगमतापूर्वक उठा सके। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा महतारी वंदन योजना के शुभारंभ के दिनों में अभिनव पहल करते हुए जिले के सभी ब्लाको में व्यापक प्रचार-प्रसार कर महतारी वंदन रथ को भेजा गया जिसका सुखद और सकारात्मक परिणाम मिला जिससे 38 हजार से अधिक महिलाएं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही है।आज छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के अवसर पर विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान सह जिला स्तरीय कार्यशाला में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महतारियों ने इस योजना के बारे में हर्ष जाहिर करते हुए अपना-अपना विचार साझा किए। इसी क्रम में चट्टानपारा बीजापुर निवासी श्रीमती प्रियंका वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की महतारी वंदन योजना से नियमित रुप से एक हजार रुपए मिल रही है। इससे मुझे आर्थिक मदद बहुत मिल रही है। इस राशि का मैं अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करती हूॅ। छोटी-मोटी घरेलू जरुरतों को पूरा करने में भी सक्षम हूॅ और मेरी दोनों बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा जमा करती हूॅ। इस योजना को लागू कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयास के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।