राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत पालीगुडा कवर्धा जिला कबीरधाम निवासी पंकज कुमार चंद्रवंशी के स्वामित्व के वाहन योद्धा पीकप जप्त किया गया है। जप्तशुदा वाहन की कीमत में से 4 लाख रूपए छत्तीसगढ़ शासन के पक्ष में राजसात की कार्रवाई की गई है। राजसात की राशि वाहन स्वामी अथवा फायनेंस कंपनी में से किसी के द्वारा भी खजाना दाखिल करने पर जप्तशुदा वाहन संबंधित को सुपुर्दगी में प्रदान कर दिया जाएगा। यदि राजसात की राशि 1 माह के भीतर खजाना दाखिल करने में विफल रहते है, तो वाहन शासन के पक्ष में राजसात की गई मान्य की जाएगी