राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के कुल्लु मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट-गाइडर हाईक में प्रदेश के 104 सक्रिय स्काउटर एवं गाइडर ने विभिन्न सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन एवं अध्ययन किया। जिसमें जिले से स्काउटर एवं गाइडर श्रीमती भारती रजक, श्री तुलसी राम साहू, श्री दाता राम निषाद एवं श्री नीरेंद्र नीलम साहू शामिल थे।