छत्तीसगढ़

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 49.88 लाख रूपए स्वीकृत


दुर्ग, दिसंबर 2024/sns/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 9 कार्याें के लिए 49 लाख 88 हजार 694 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक श्री ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चंदखुरी अंतर्गत वार्ड 05 एवं 06 में सीसी रोड निर्माण एवं ग्राम पंचायत पीसेगांव अंतर्गत इंदिरा चौक से कोमल देशमुख घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 10-10 लाख  रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अण्डा में भिखारी यादव घर से पप्पू महर घर तक वार्ड 14 में एवं उतरा साहू घर से पुनीत चंद्राकर घर तक वार्ड 17 में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 3.10-3.10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बोरई अंतर्गत गायत्री मंदिर 3 से भरतदास वैष्णव घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख 19 हजार 859 रूपए, ग्राम पंचायत मचांदुर अंतर्गत जगदीश साहू 4 के घर से सुंदर यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख 99 हजार 571 रूपए, ग्राम पंचायत खोपली अंतर्गत डीही सांस्कृतिक मंच दशहरा मैदान के सामने एवं पूरन देशलहरे के घर से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए क्रमशः 6 लाख 99 हजार 570 रूपए एवं 4 लाख 99 हजार 694 रूपए तथा ग्राम पंचायत कुथरेल अंतर्गत शास. मद से निर्मित सार्वजनिक भवन में चेकर टाईल्स कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *