छत्तीसगढ़

डीएमएफ शासी परिषद की बैठक संपन्न

अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज की उपस्थिति और कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफ के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने डीएमएफ के कार्यों में पारदर्शिता हेतु निर्माण कार्यों और अन्य कार्यों की प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की फोटो सरगुजा जिले की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाने का सुझाव रखा। जिसपर समस्त जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं जिला खनिज संस्था न्यास के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में क्रियान्वयन एजेंसी एवं निर्माण एजेंसी को आपसी समन्वय से कार्य किए जाने निर्देशित किया गया। बैठक में आगामी बैठकों हेतु कार्यवार जानकारी संधारित किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे आसानी से कार्यवार समीक्षा की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *