कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ नगर के प्रसिद्ध स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रानी दुर्गावती चौक, कवर्धा में वीर बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दिन को गुरू गोविंद सिंह के चार पुत्रों की शहादत के रूप में मनाया गया, जिन्होंने अपने धर्म और निष्ठा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें विशेष सभा, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, कविताएं और प्रदर्शनी शामिल थी। बच्चों ने इन गतिविधियों के माध्यम से गुरू गोविंद सिंह के चार सुपुत्रों के साहस और बलिदान की कहानी को समझा और इस दिन के महत्व को महसूस किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्री गुरदीप सिंह अरोरा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिक्ख समुदाय की प्रतिष्ठित व्याख्याता कुमारी स्मित कौर और कुमारी माही कौर ने की। दोनों ने बच्चों को गुरू गोविंद सिंह के चार पुत्रों के अद्वितीय साहस और बलिदान की कहानी सुनाई, जिससे बच्चों में अपने धर्म के प्रति प्रेम और जिज्ञासा जागृत हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री वाय.डी. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम, श्री एम.के. गुप्ता, सहायक संचालक, श्री यु.आर. चन्द्राकर, उपसंचालक, श्री सतीश यदु, उपसंचालक और श्री संजय जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कवर्धा उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.एल. बारले ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।