स्वीकृत 100 प्रतिशत ग्रामों में प्रारंभ किए गए कार्य
जिले में वर्ष 2024-25 में 140 नवीन अमृत सरोवर निर्माण की दी गई स्वीकृति
बलौदाबाजार, दिसंबर 2024/sns/महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजना में से प्रमुख योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर ही स्थानीय निवासियों को मांग के आधार पर रोजगार मुहैया कराना है जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 24-25 में जिले को माह दिसंबर तक 47.24 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसके विरुद्ध में 103.26 प्रतिशत उपलब्धि रहा है और मार्च तक में लक्ष्य का 95.47 प्रतिशत उपलब्धि रहा है। जिले के सभी ग्राम पंचायतो में पर्याप्त मात्रा में कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जिले में 418 पंचायतों में 16 हजार से अधिक श्रमिक कार्य में लगे हुए हैं। 80 प्रतिशत ग्रामों में महात्मा गांधी नरेगा के कार्य प्रारंभ कराया गया है। सी ई ओ ने बताया कि मांग के आधार पर पंजिकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों में जल के प्रति जागरुकता लाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से वर्ष 2024-25 में नवीन अमृत सरोवर के 140 कार्य लागत राशि 22 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों से लोगों को अतिरिक्त कार्य ग्राम पंचायत को मिलेगा।