छत्तीसगढ़

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त भोपाल पटनम


बीजापुर जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए जनपद पंचायत भोपालपटनम के विकेन्द्रीकृत स्थानों में सरपंच/पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत केरपे, सण्ड्रा, बडेकाकलेड, एडापल्ली, बारेगुड़ा, वाडला, वरदली के लिए सरपंच/पंच पद हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री एस एक्का सहायक करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम को नियुक्त किया गया है। उक्त पंचायतों का नाम निर्देशन पत्र सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत भोपालपटनम में प्राप्त किया जा सकेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत गोल्लागुड़ा, रूद्रारम, दम्मूर, लिंगापुर, तिमेड़, अर्जुनल्ली, गुंलापेंटा के लिए श्री शहनवाज खान उपअभियंता जनपद पंचायत भोपालपटनम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं उक्त पंचायतों के लिए नाम निर्देशन पत्र सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत भोपालपटनम में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत बामनपुर, चेरपल्ली, गोटाईगुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चन्दूर, कोत्तुर के लिए श्री प्रवीण लाल कुडेम खण्ड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत भोपालपटनम में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत पेगड़ापल्ली, अंगमपल्ली, संगमपल्ली, तमलापल्ली, मद्देड़, सण्ड्रापल्ली, दम्पाया के लिए श्री प्रदीप कोर्राम सहायक विकास विस्तार अधिकारी भोपालपटनम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मद्देड़ में प्राप्त होगा। गोरला, केशईगुड़ा, उसकालेड़, वंगापल्ली, कोत्तापल्ली, पामगल, मिनकापल्ली के लिए श्री डीआर बंजारे उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बीजापुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन मद्देड़ में प्राप्त होगा। वही श्री अखिलेश्वर कण्ड्रा ग्रामीण विस्तार अधिकारी भोपालपटनम एवं श्री वासम लक्ष्मीनारायण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भोपालपटनम को आरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *