छत्तीसगढ़

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त उसूर

बीजापुर जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए जनपद पंचायत उसूर के विकेन्द्रीकृत स्थानों में सरपंच/पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत आवापल्ली, चिन्ताकोंटा, मुरकीनार, नुकनपाल, पुसगुड़ी, चेरकडोडी, मुरदण्डा के लिए सरपंच/पंच पद हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री बालेन्दु देवांगन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उसूर को नियुक्त किया गया है। उक्त पंचायतों का नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन आवापल्ली में प्राप्त किया जा सकेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत बासागुड़ा, हीरापुर, तिम्मापुर, फुतकेल, पोलमपल्ली, मल्लेपल्ली, लिंगागिरी के लिए श्री आसमन लाल नेताम वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी उसूर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं उक्त पंचायतों के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बासागुड़ा में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत तर्रेम, चिपुरभट्टी, चिन्नागेलूर, कोण्डापल्ली, कोरसागुड़ा, पुसबाका, गगनपल्ली के लिए श्री मेश्राम निर्मलकर उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उसूर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बासागुड़ा में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत उसूर, नेलाकांकेर, मारूढ़बाका, पुजारीकांकेर, गलगम, मलेमपेन्टा के लिए श्री राकेश खत्री खाद्य निरीक्षक उसूर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन उसूर में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत पामेड़, कंचाल, पालागुड़ा, दारेली, उड़तामल्ला, धरमारम, जारपल्ली के लिए श्री वासुदेव सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी पामेड़ सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन पामेड़ में प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत ईलमिड़ी, लंकापल्ली, सेमलडोडी, एंगपल्ली, संकनपल्ली के लिए श्री लक्ष्मीनारायण मारके खण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे एवं नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन ईलमिड़ी में प्राप्त होगा। वही श्री तिलक राम गंगेल अनु अधि लोक. स्वा. यांत्रिकी उसूर, श्री अघनश्याम भगत, वन परिक्षेत्र अधिकारी आवापल्ली एवं श्री भेष कुमार ठाकुर करा. अधि. जनपद पंचायत उसूर को आरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *