छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्र से निरंतर हो रहा है धान का उठाव



सारंगढ़ बिलाईगढ़, जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर धान उठाव का कार्य निरंतर चल रहा है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 1 जनवरी 2025 तक जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 2 जनवरी को 57038 किसानों से 265261.08 एमटी धान खरीदी किया गया।  

जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने जानकारी दी कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पंजीकृत किसान 89539 में से 57038 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया। अभी तक 63.70 प्रतिशत कृषकों ने धान विक्रय किया है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने यह भी बताया कि – सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए बारदाना पर्याप्त है।  बफर लिमिट में 37 समितियां है । संग्रहण केंद्र का जारी डीओ,  समिति केंद्र से टीओ जारी किया जा चुका है वहीं समिति का जारी डीओ 158658 एमटी जारी हो चुका है। 2 जनवरी की स्थिति में समिति का जारी डीओ से 70980 टन धान का उठाव राइस मिलर्स के द्वारा किया जा चुका है। 01 जनवरी को उठाव 38652 टन और 31 दिसंबर को 85969 टन धान उठाव किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *