छत्तीसगढ़

स्वसहायता समूह अध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित कुल 15 लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी


बीजापुर जनवरी 2025/sns/कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड उसूर अन्तर्गत अधिकतर शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज संख्या के मान से कम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कुछ संस्थाएं बंद पाये जाने एवं निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक संस्थाओ में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता अत्यंत ही न्यूनतम पाई गई है। जिस कारण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर श्री मारके लक्ष्मीनारायण, श्रीमती चेतना मड़े, व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बासागुड़ा, श्रीमती मोमिता बंजारा, सहा० शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बासागुड़ा, श्रीमती विद्याभारती मोरला अधीक्षिका कन्या पोर्टाकेबिन तिम्मापुर, श्रीमती सूर्यकांता लहरे अधीक्षिका कन्या पोर्टाकेबिन तिम्मापुर, श्री नागेश गटपल्ली प्र०अ० प्राथमिक शाला प्रीतविहार कालोनी आवापल्ली, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला पोलमपल्ली, श्री अरविन्द कुमार बुरका अधीक्षक बालक आश्रम शाला पोलमपल्ली, श्रीमती किष्टी बुरका सहा० शिक्षक एल०बी० बालक आश्रम शाला पोलमपल्ली, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला तिम्मापुर, श्री राकेश कोरसा प्र०अ० प्राथमिक शाला मुरकीनार, श्रीमती कनकी अंगनपल्ली प्र०अ० माध्यमिक शाला मुरकीनार, प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरकीनार, श्रीमती कनकी अंगनपल्ली अधीक्षिका कन्या आश्रम मुरकीनार, अध्यक्ष जयलक्ष्मी स्वसहायता समूह, कन्या आश्रम मुरकीनार श्रीमती लक्ष्मी भगत अधीक्षिका, कन्या पोर्टाकेबिन मुरकीनार श्री यालम रामप्रकाश, प्र०अ० प्राथमिक शाला पुसगुडी पुजारीपारा, प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला ओडकलपारा पुसगुडी, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आवापल्ली, श्री वैभव कुमार गायकवाड, प्रयोग शाला सहायक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आवापल्ली, श्री पेरे भरत सहायक ग्रेड 03 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आवापल्ली को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए वेतन अवरूद्ध की गई है। यदि कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों को निलंबन/विभागीय जांच सहित अधीक्षक के पद से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *