अम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ शासकीय मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर में शनिवार को जिले में संचालित सभी विद्यालयों के प्राचार्यों की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी प्राचार्यों को सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अपार आई डी जनरेशन की प्रगति की विद्यालयवार समीक्षा की गयी जिसमें स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश जिला शिक्षा आधिकारी द्वारा दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि विद्यार्थियों के आधार में संशोधन हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता को देखते हुये कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को शिविर लगाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
बैठक में शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं को भी उत्कृष्टता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री वैभव सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने आधार के कारण आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तथा आधार में सुधार हेतु सुझाव भी दिये। आधार में सुधार की प्रक्रिया पर भी वैभव सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया। बैठक को जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी ने भी संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में राज्य स्तर पर जिले की स्थिति से अवगत कराते हुये सभी योजनाओं में जिले का स्थान प्रथम बनाने हेतु सामूहिक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक में समग्र शिक्षा सरगुजा के एडीपीओ श्री रमेश सिंह, सभी एपीसी एवं जिले के सभी संकुल केन्द्रों के संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।