मिले 24 आवेदन
रायपुर 6 जनवरी 2025। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रॉस सोसायटी सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दराज से आम लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 24 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन में राजेंद्र नगर निवासी श्री गोविंद मिश्रा ने तालाब की जमीन पर हुए बेजा कब्जा को खाली कराने, कुथरेल धरसींवा निवासी श्री गजानंद साहू ने पीएम आवास की राशि नहीं प्राप्त होने , अकोली निवासी श्री सुरेश कुमार दीवान ने जर्जर रंगमंच को तोडने व खेल मैदान के लिए जमीन अधिग्रहण, गुढियारी निवासी श्री परिवेश ठाकरे ने मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगवाने के आवेदन दिया। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से पहुंचकर लोगों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।