छत्तीसगढ़

मनरेगा मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराने जनदर्शन में लगाई गुहार- स्कूल के बाहर मादक पदार्थ विक्रय करने पर लगाई जाए रोक, आवेदिका ने की शिकायत- एडीएम ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश- जनदर्शन में आज 123 आवेदन प्राप्त हुए


दुर्ग, जनवरी 2025/sns/
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एडीएम श्री अरविंद एक्का ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहंुचे जनसामान्य लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन मंे पहंुचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा।
ग्राम गनियारी निवासी महिला ने मनरेगा मजदूरी का पैसा दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले हम मजदूर जाब कार्ड के आधार पर मनरेगा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, किंतु पिछले तीन-चार सप्ताह का भुगतान पंचायत से नही किया गया है। वेतन भुगतान नही किए जाने के कारण आर्थिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। नियमित वेतन भुगतान के अभाव में परिवार का खर्च चलाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एडीएम ने जनपद पंचायत सीईओ को वस्तुस्थिति जांच कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम अमलीडीह निवासी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पीने का पानी प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षो से जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण कर ग्राम के प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन कर पानी दिया जाना था, किंतु आज दिनांक तक ग्रामवासियों को नल से जल प्रदाय नही किया जा रहा है। गांवों के तालाबों में भी जल संकट बना रहता है। इस पर एडीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
समाज सेवी ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल के बाहर मादक पदार्थ विक्रय पर रोक लगाने आवेदन दिया। बोरसी भट्टा वार्ड नम्बर 40 में संचालित शासकीय माध्यमिक स्कूल के बाहर ठेले में तम्बाकू, सिगरेट, गुटका जैसी नशीले पदार्थ विक्रय किया जा रहा है, जिसे बच्चों द्वारा सेवन किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थान के परिसर के 100 गज (लगभग 91 मीटर) के भीतर किसी भी क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की बिक्री करना गैर कानूनी है। इस पर एडीएम ने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
आज जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, रोजगार दिलाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 123 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *