रायपुर जनवरी 2025/sns/ रेडक्रास सभा कक्ष में आयोजित संयुक्त कार्य समिति की बैठक कीर्तिमान राठौर अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। नयी पैक्स के गठन हेतु शासन द्वारा जारी मापदण्ड के अंतर्गत रायपुर जिले में 24 नयी प्राथमिक कृषि साख समितियों के गठन का प्रस्ताव समिति के संयोजक सदस्य एन.आर. के. चन्द्रवंशी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका समिति ने अनुमोदन किया। संयुक्त कार्य समिति के अनुमोदन पश्चात डॉ. गौरव सिंह कलेक्टर जिला रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में भी इन 24 नयी पैक्स के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। गांव में ही या गांव के पास समिति बन जाने से कृषकों को खाद, बीज, ऋण प्राप्त करने एवं धान बिक्री करने में सुविधा होगी। बैठक में डॉ. गौरव सिंह कलेक्टर रायपुर एवं अध्यक्ष जिला सहकारी विकास समिति, विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कीर्तिमान राठौर अपर कलेक्टर एवं अध्यक्ष संयुक्त कार्य समिति, एन.आर.के. चन्द्रवंशी उप आयुक्त, सहकारिता एवं संयोजक सदस्य, नेहा तिवारी सहायक संचालक पशुपालन, आर.के. कश्यप उप संचालक कृषि, मनोज पैकरा उप संचालक मत्स्य पालन, नाबार्ड डी.डी.एम., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अपेक्षा ब्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर, भुपेन्द्र मिश्रा खाद्य नियंत्रक, पी.के. भारती प्रतिनिधि मत्स्य महासंघ, हसमत अली जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र उपस्थित रहें।