बिलासपुर, जनवरी 2025/sns/पन्द्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को जिले में विविध कार्यक्रम होंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर केन्द्रित इस दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले निर्देश के अनुरूप जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को थीम के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूल कॉलेज के बच्चों को इस दिन मतदाता शथथ भी दिलाई जायेगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रमों के फोटो भी अपलोड करने कहा गया है। इस थीम पर स्वीप गतिविधियां भी संचालित करने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है।