छत्तीसगढ़

अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर रखें कड़ी निगरानी – कलेक्टर

शासन को वित्तीय क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई – पुलिस अधीक्षक

रकबा समर्पण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर-एसपी ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर की समीक्षा

मुंगेली जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में धान खरीदी की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवम्बर से जिले के 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। बारदाना सहित अन्य कारणों से धान खरीदी बिल्कुल प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी करने और उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होना चाहिए। अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखें। किसी भी किसान के खाली रकबे में कोचिए और बिचौलिए धान बिल्कुल न खपा पाए, इसका ध्यान रखें। उन्होंने अपने रकबा से धान बेच चुके किसानों को शेष रकबा का समर्पण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी धान खरीदी का कार्य गंभीरतापूर्वक करते हुए जीरो प्रतिशत शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को किसी के बहकावे में न आने और धान खरीदी का कार्य गंभीरतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी धान खरीदी से संबंधित शिकायत प्राप्त होगी, तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर तरीके से धान का भौतिक सत्यापन करने प्रेरित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार डडसेना, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग श्री हितेश श्रीवास, सीसीबी नोडल श्री संतोष सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी और सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *