अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओ व बेहतरी पर किया गया चर्चा
आपसी समन्वय व सद्भाव हेतु ली गई संकल्प
बलौदाबाजार, जनवरी 2025/sns/ जिले मे पहलीबार जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता मे मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए और अधिकारी- कर्मचारियों की समस्याओं तथा उनके बेहतरी के सम्बंध मे चर्चा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने उपस्थितों को आपसी समन्वय व सद्भाव की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा क़ि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी एक परिवार की तरह है और परिवार में किसी प्रकार की समस्या का समाधान आपस मे मिल बैठकर करना उचित होता है। पहली बार जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत हुई है जिसमें विभिन्न संघो के पदाधिकारियों ने कई समस्या और सुझाव रखे। समस्याओं का नियमानुसर सबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी तथा सुझाव का अमल किया जाएगा।
उन्होंने वाहन चालक संघ की मांग पर कलेक्टरेट परिसर मे वाहन चालकों के लिए विश्राम शेड निर्माण तथा कर्मचारी संघो के लिए भवन की व्यवस्था करने का आश्वाशन दिए। इसीप्रकार समयमान वेतन, पदोन्नति, गोपनीय प्रतिवेदन, अनुकम्पा न्यूकब, पेंशन प्रकरण, शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त करने,छात्रावासों में सी.सी.टी.वी. कैमरा,छात्रावास अधीक्षकों का ड्यूटी समय निर्धारण,मुख्यालय निवास की बध्यता से मुक्त करने,रसोईयों को नियमित मानदेय भुगतान आदि पर चर्चा की गई। बलौदाबाजार के गार्डन चौक के पास लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी आवास जर्ज़र स्थिति मे होने के कारण नए आवास निर्माण कराने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने कहा गया। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय लिपिकों का कौशल प्रशिक्षण दिलाने पर सहमति व्यक्त की गई ।
बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सुश्री दीप्ति गौते,डॉ. एल. एस. ध्रुव, मनोज कुमार दुबे सहित विभिन्न संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे।