छत्तीसगढ़

मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी से मिला सम्मान

रायपुर – *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग एवं *The American Global Peace USA* (AUGUP-USA) यूनिवर्सिटी के द्वारा छत्तीसगढ़ से गुरदीप सिंघ, राहुल शर्मा को मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए तथा सुरेन्द्र कोटरी को सामाजिक कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

यह सम्मान कार्यक्रम पौंडिचेरी ( तमिलनाडु )में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के माध्यम से रखा गया था. जिसमें पौंडिचेरी विधानसभा स्पीकर श्री आर साल्वेन, शिक्षा एवं गृह मंत्री श्री ए नमस्यावायम, जिला जज(अध्यक्ष )श्री एस. मौट्टोवेल, वाइस चांसल्लोर(U S A ) श्री डॉ प्रतिमा मधु कृष्णन, पुलिस अधीक्षक सेंट्रल जेल – कलपेट पौंडिचेरी श्री वी भास्करन, वर्ल्ड साइकिलिंग चैंपियन-राइटर, स्पीकर, अम्बास्साडोर EHSC चेन्नई ज्वाइंट सेक्रेटरी तमिलनाडु स्पोर्ट्स कौंसिल चेन्नई श्री सौंदराजन, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से डॉ मोहम्मद मुजाहिद राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ शोएब रहमान चेयरमैन, डॉ शैख़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ प्रशांति चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, डॉ सी राजेंद्रन राष्ट्रीय संरक्षक उपस्थित थे ।

यह सम्मान गुरदीप सिंघ और राहुल शर्मा एवं सुरेन्द्र कोटरी के लिए केवल एक सम्मान नहीं अपितु मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगो के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है. लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ की टीम अहम भूमिका निभा रही है ।

इस सम्मान को हासिल करने में पूर्वी भारत जोन के महासचिव श्री शब्बीर अहमद जी से समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है. जिसके लिए सभी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री अज़ीम खान और प्रदेश महासचिव प्रद्युमन शर्मा के अगुवाई में कार्य करने वालो को डॉक्टर्स की उपाधि से सम्मानित सभी सदस्यों को भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट कार्य करते रहने की बात कही और बधाई दी । आयोग के सभी सदस्य अफ़रोज़ ख़्वाजा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं टॉप न्यूज, रहमतुल्लाह खान प्रदेश अध्यक्ष ACBI, क़ायनात शेख प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार, मिहिर कुर्मी, लक्मण सेन, आकाश जायसवाल, सुरेन्द्र बिसेन, आरती पटनायक, मनोज राणा, रवि दीक्षित, राज कुमार शर्मा, मंजूर अंसारी, रोमेश सिन्हा, सीता राजपूत, माधुरी पटेल, इमरान बेग, सुखनंदन दास, आकाश पाठक, प्रहलाद सागर, बिन्धेश राठौर, ईशान रज़ा के साथ बाकी अन्य सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *