सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने आमजनों से भी नेत्रदान करने अपील कीअम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ बुधवार को नोडल एवं नेत्र दान अधिकारी डॉ रजत टोप्पो, नेत्र विभाग शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ अभिजीत जैन एवं उनकी टीम डॉ डोमन साहू, डॉ दीपा वाधवानी, नेत्र सहायक अधिकारी श्री रमेश घृतकर द्वारा अम्बिकापुर के नमनाकला निवासी स्व. श्री ओम प्रकाश भारती उम्र 60 साल के एक पेयर नेत्र दान के रूप में प्राप्त किये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को ने इस हेतु मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। आगामी दिनों में दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को इस नेत्र दान से रोशनी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आंखों का दान महादान है। लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। यह नेत्र विभाग शासकीय चिकित्सालय अम्बिकापुर एवं राष्ट्रीय अंधत्व कार्यकम की सफलता है। डॉ मार्को ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में आगे आएं। हम सबको मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है तथा कर्नियल-जनित अंधत्व को सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ से दूर भगाना है।