रायपुर जनवरी 2025/sns/ घने जंगल में 22 फिट ऊँचे चट्टानों के बीच से गिरता दुधिया रंग के पानी का खूबसूरत नजारा धमतरी जिले में मौजूद नरहरा धाम का है। इसे ऋषि मारकंडे की तपोभूमि के नाम से भी जाना जाता है। नगरी विकासखण्ड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित नरहरा धाम प्राकृतिक जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से उभारा गया है। इसकी खासियत यह है कि नरहरा धाम को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ इसमें ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें निश्चित आय और रोजगार मुहैया हो।नरहरा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर उसका प्रबंधन एवं नियंत्रण का प्राधिकार ग्राम समिति अथवा ग्रामसभा ग्राम कोटरवाही एवं झूरातराई के ग्रामीणों को दिया गया है। नरहरा धाम पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग तैयार किया गया है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है। पर्यटन क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, टुरिस्ट गाइड आदि का संचालन स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों के समूह द्वारा की जा रही है। धमतरी जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर यह नरहरा धाम कुकरेल से बिरझुली जाने वाली पक्की सड़क के बाद कोटरवाही से 5 किलोमीटर है। जलप्रपात का स्वरूप पूरी तरह से प्राकृतिक है और आसपास का पूरा पानी बहकर आगे बढ़ने के दौरान नरहरा धाम में जलप्रपात का स्वरूप लेता है। चट्टानों के ऊपर से पानी का बहाव साफ जाहिर करता है कि पानी के तेज बहाव में चट्टानों को काटकर प्राकृतिक सौंदर्य का रूप दिया है। यह पानी आगे बढ़कर महानदी में जाकर मिलता है। नरहरा धाम पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां कभी ऋषि मारकंडे तप किया करते थे और यह जगह उनका तपस्थली हुआ करता था। इसी जगह पर माता नारेश्वरी देवी का मंदिर भी स्थापित किया गया है। रोजाना यहां सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है
संबंधित खबरें
कलेक्टर ने बढ़ते ठंड और ओला के प्रभाव से फसल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की ली बैठक
जिले में रबी फसल सुरक्षित, फसल क्षति की जानकारी मिलने पर पटवारियों, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा किया जाएगा सर्वे कार्य पहाड़ी क्षेत्रों के 12 संकुल के सभी स्कूल 10 से 3 बजे तक होगी संचालित कलेक्टर ने शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था व अलाव जलाने के दिए निर्देश कवर्धा, 09 […]
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 16 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर को होगा
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही करने के दिए निर्देशरायपुर, अक्टूबर 2024/sns/राज्य में स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने राज्य के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित […]
कराटे प्रशिक्षण हेतु आवेदन 23 नवंबर तक
अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट कराटे, वुशु व ताइक्वाडों विद्याओं का प्रशिक्षण देने मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्थाओं से 23 नंवबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रशिक्षित एवं यथासंभव महिला प्रशिक्षकों की सूची के साथ जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन कलेक्टोरेट परिसर कंपोजिट बिल्डिंग […]