छत्तीसगढ़

संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पीवीटीजी बच्चों की सहभागिता बढ़ाने शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग की ली बैठकअम्बिकापुर

जनवरी 2025/sns/सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने गुरुवार को सरगुजा संभाग के समस्त जिलों के शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरगुजा सम्भाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। शासन द्वारा पीवीटीजी परिवारों के उत्थान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पीवीटीजी समुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके विकास के लिए कार्य करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य  आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालयों में पीवीटीजी बच्चों की सहभागिता बढ़ें जिससे वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सके।
बैठक में श्री दुग्गा ने सभी अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों, आश्रम-छात्रावासों में अच्छी व्यवस्था हो। बच्चों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रहे। शराब पीकर विद्यालय आने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी कार्यालय समय पर खुलें और अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *