रायगढ़, जनवरी 2025/sns/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जिले के अधिकतम छात्रों का चयन प्रयास विद्यालय में करने के निर्देश दिये गए है, उनके निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों के गणित और विज्ञान अध्यापन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सभी विकासखण्ड का प्रशिक्षण चार पालियों में आयोजित किया जा रहा है।
प्रयास और राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति की एक दिवसीय कार्यशाला को मास्टर प्रशिक्षक श्री पवन सिंह शिक्षक दुर्ग जिले से और श्री ईश्वरीय सिन्हा शिक्षक बालोद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर प्रशिक्षक एवं शिक्षक श्री ईश्वरी सिन्हा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं, इनका राज्य स्तर में विभिन्न प्रशिक्षणों में अहम भूमिका होती है। इनके प्रयास से दुर्ग जिले में सर्वाधिक बच्चों का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति में होता है। प्रशिक्षण को 04 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। आज 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे से रायगढ़ विकासखंड के शिक्षक और दोपहर 02 बजे से पुसौर और खरसिया विकासखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे से धरमजयगढ़ और लैलूंगा विकासखंड के शिक्षक और अपराह्न 02 बजे से तमनार और घरघोड़ा के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मास्टर प्रशिक्षक श्री पवन सिंह एवं श्री ईश्वरीय सिन्हा ने सभी उपस्थित शिक्षकों को दोनों परीक्षा के फॉर्म कैसे भरना है, क्या-क्या प्रमाणपत्रों की आवश्यकता, अंतिम तिथि क्या है, फॉर्म भरने में क्या सावधानी रखनी है के संबंध में बताया गया। श्री पवन सिंह द्वारा प्रशिक्षण के अगले क्रम में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों के पैटर्न और उन्हें हल करने के सरल तरीके बताए। श्री ईश्वरीय सिन्हा के द्वारा मोटिवेट करते हुए बच्चों को कितना आना चाहिए, नवाचार कैसे करें, बच्चों को परीक्षा की तैयारी कैसे करें पर विस्तार से शिक्षकों से चर्चा की। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने जिज्ञासा को दोनों प्रशिक्षकों से पूछकर शांत किया। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रश्नों को पहचानना और कम समय में किस तरह हल किया जाय शिक्षकों को विस्तार से बताया। आज के कार्यशाला में रायगढ़ विकासखंड के 120 और खरसिया और पुसौर के 80-80 माध्यमिक शाला के अध्यापन कराने वाले शिक्षक उपस्थित रहे।